रायगढ़। रायगढ़ जिला पंचायत चुनाव में पहले दो चरणों के 13 में से 11 सीट में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। इसी के साथ कबीरधाम जिले में जिला पंचायत की 14 में से 13 सीटों का परिणाम साफ हो चुका है, जिसमें 12 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत चुके हैं।
हालांकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके चलते कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर शुक्रवार को दिनभर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। दोनों दलों के प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
भाजपा प्रत्याशी समर्थित ललिता रूपसिंह धुर्वे का कहना है कि हमारी जीत 74 वोटों से हुई है। हमारे पास भी मतगणना पत्रक है, जो इस बात को साबित करता है। हम विश्वास रखते हैं कि जीत हमारी ही होगी। वहीं भाजपा प्रवक्ता जसविंदर बग्गा ने कहा, अब आज के परिणाम से स्पष्ट होगा कि कबीरधाम जिले के इस विवादित सीट पर किसकी जीत होती है।