बस्ती जिले में एसपी अभिनंदन के निर्देशन में छावनी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
बस्ती : बस्ती जिले में एसपी अभिनंदन के निर्देशन में छावनी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छावनी एसओ भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध कच्ची शराब के कारोबार की जड़ों पर लगातार प्रहार कर रही है। बीते दो महीनों में अवैध शराब से जुड़े कारोबारियों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
पुलिस टीम ने अब तक करीब 300 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1300 लीटर लहन बरामद किया है। इसके साथ ही, शराब बनाने में इस्तेमाल की जा रही आधा दर्जन से अधिक भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है।
छावनी थाना क्षेत्र के सरयू नदी मांझा इलाके में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
हाल ही में हुई एक बड़ी दबिश में पुलिस टीम ने दो भट्ठियों को ध्वस्त कर 300 लीटर लहन को नष्ट किया, वहीं झाड़ियों में प्लास्टिक के ड्रमों में छिपाकर रखी गई 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध कारोबार के पीछे एक बड़े सरगना का नाम सामने आ रहा है, जिसकी तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में स्वाट प्रभारी संतोष कुमार, एसओ भानु प्रताप सिंह और चौकी इंचार्ज रितेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की लगातार दबिश से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और कई आरोपी फरार हो चुके हैं।