Dummy Image
थाईलैंड में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि बम की धमकी मिलने के बाद थाईलैंड के फुकेट एयरपोर्ट पर इस विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में कुल 156 यात्री सवार थे। यह विमान थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक विमान के उड़ान भरने के बाद बम की धमकी मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं और विमान की फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई है।
एक अफसर ने रॉयटर्स को बताया कि फ्लाइट संख्या AI 379 के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इसमें सफर कर रहे यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है। फ्लाइट ट्रैकर Flightradar24 के अनुसार, विमान ने शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे फुकेट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद यह अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए वापस थाई द्वीप पर उतर गया।
बता दें कि गुरुवार को ही अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था और इसमें अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है।