
दिल्ली: महिला सशक्तिकरण के नाम पर बने कानूनों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अब लोग पुरुष आयोग के गठन की मांग का रहे है.दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक अनोखा आंदोलन चलाया गया, जिसमें लोगों ने पुरुष आयोग के गठन की मांग की. इस आंदोलन के तहत लोगों ने हाथों में फलक लेकर “हमें पुरुष आयोग चाहिए” की मांग को बुलंद किया.
आंदोलन का उद्देश्य समाज में पुरुषों के प्रति हो रहे अन्याय और उपेक्षा को उजागर करना है. इस अनोखे विरोध प्रदर्ष की चर्चा अब शहर में हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
दिल्ली में पुरुषों ने किया आंदोलन
#दिल्ली:- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कनॉट प्लेस, दिल्ली में #SatyagrahaForMen अभियान के तहत पुरुषों के अधिकारों को लेकर एक त्वरित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस मुहिम में भाग लेने वाले लोग “हमें पुरुष आयोग चाहिए” (#PurushAyog) की मांग को बुलंद कर… pic.twitter.com/QBWHZVgjxR
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 14, 2025
पुरुष आयोग की मांग की बुलंद
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे है पुरुषों ने अपने हाथों में फलक लिए थे और वी वांट मेंस कमीशन का नारा दिया. इनका कहना है कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर बने कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है, और पुरुषों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक पुरुष आयोग की आवश्यकता है.आंदोलनकारी पुरुषों के अधिकारों की रक्षा करना चाहते हैं और समाज में उनके प्रति हो रहे अन्याय को उजागर करना चाहते हैं.
19 अप्रैल को होगा इनका बड़ा आंदोलन
इस आंदोलन को 19 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर किया जाएगा. जहां बड़ी संख्या में लोग पुरुष आयोग की स्थापना की मांग को लेकर जुटने वाले हैं.