
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, TATA IPL 2025 30th Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 30वां मुकाबला कल यानी 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश की हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के कंधों पर हैं. LSG vs CSK T20 Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में खराब रहा है. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक कुल छह मुकाबले खेली हैं. इस दौरान सीएसके की टीम को महज एक मैच में जीत मिली हैं और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को चार मैच में जीत और दो में हार मिली है. ये मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
हेड टू हेड रेकॉर्ड (LSG vs CSK Head To Head Record In IPL)
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का पड़ला भारी रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. जबकि, एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे. इस मुकाबले से चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की ट्रैक पर लौटना चाहेगी.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (LSG vs CSK Match Winner Prediction)
बता दें कि इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर लखनऊ सुपर जायंट्स की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. लखनऊ सुपर जायंट्स के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत की संभावना: 60%
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की संभावना: 40%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स: हिम्मत सिंह, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना.
नोट: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.