गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के छुरा क्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी गांव का है घर के अंदर तेंदुए ने घुस कर बुजुर्ग के ऊपर हमला कर घायल कर दिया जिससे गांव वालों में दहशत का माहौल हो गया है घायल ग्रामीण का नाम थान सिंग भुंजिया बताया जा रहा है। वन विभाग को खबर लगते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं हेमनारायण भुंजिया के घर में अभी भी घुसा है तेंदुआ ग्रामीणों में भरी दहशत है घर वाले बाहर निकलकर दुसरे के घर पर है।
