राजनांदगांव। मोहारा पुल में शिवनाथ किनारे बैठक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। इससे बुजुर्ग नदी में गिर गए। जब तक आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी। घटना शनिवार सुबह 10 बजे के करीब है। जानकारी मुताबिक मोहारा निवासी 70 वर्षीय रामकिशुन सुबह 10 बजे नदी की ओर शौच के लिए गए थे।
शौच के बाद वे नदी किनारे छोटे पुल पर बैठे थे, तभी उन्हें अचानक अटैक गया। इससे वे बेसुध होकर नदी में गिर गए। मौजूद लोगों ने बाहर निकाला।