रायगढ़। CG 10th Exam 2025 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आज शुभारंभ हुआ। पहले दिन हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें रायगढ़ जिले में कुल 12490 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 11989 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। पहले दिन 501 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
पीएम श्री चक्रधर नगर शासकीय स्कूल के परीक्षा केंद्राध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नंदे ने बताया कि उनके केंद्र में 311 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 304 उपस्थित रहे और 7 छात्र अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में चल रही है और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। रायगढ़ जिले में कुल 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो जिले के विभिन्न विकास खंडों जैसे धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, खरसिया, रायगढ़, और पुसौर में स्थित हैं। हर परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की घटना न हो। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों के बीच परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया, और परीक्षाएं बिना किसी समस्या के संपन्न हुई।
जिलें में शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने समय से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी परीक्षा केंद्रों के सामने शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों के हित में चेतावनी और अपील चस्पा किया गया जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग ना हो और परीक्षा केंद्र में अनुचित साधनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा सके। आज 10 वीं की परीक्षा में पूरे जिले में नकल के एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। सर्वाधिक 125 परीक्षार्थी धरमजयगढ़ और 105 परीक्षार्थी लैलूंगा ब्लाक से अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र काफी आसान था और उन्होंने सभी प्रश्नों उत्तर लिखा है।