रायगढ़। में नगर निगम द्वारा दुकानों का बकाया किराया वसूलने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जहां छुट्टी के दिन भी निगम के राजस्व अमला ने कार्रवाई की और शहर के 2 कॉम्पलेक्स की 11 दुकानों को सील किया है।
दुकानों का बकाया किराया वसूलने सोमवार को निगम अमला केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड कॉम्पलेक्स में पहुंची। जहां लंबे समय से किराया नहीं पटाने वाले रोहित कुमार की दुकान क्रमांक 5 का 9 लाख 24 हजार रुपए बकाया था।
इसके अलावा शंकर लाल के दुकान क्रमांक 5 का 1 लाख 26 हजार रुपए बकाया, अशोक शर्मा का दुकान नंबर 19 का 72,242 रुपए बकाया, शिवकुमार शर्मा के दुकान नंबर 20 का 62,794 रुपए बकाया, विनोद कुमार का दुकान नंबर 22 का 57,338 रुपए बकाया था। रघुनाथ साहू के दुकान नंबर 23 का बकाया 33161 रुपए, शुभकरण जैन के दुकान क्रमांक 3 बकाया 28657 रुपए, दुकान क्रमांक 3 का बकाया 34668 रुपए, सुलोचना देवी अग्रवाल के दुकान क्रमांक 19 का 61819 रुपए बकाया था। ऐसे में यहां 9 दुकानों को सील किया गया।