PM Jan Aushadhi Kendra: राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया है कि जनऔषधि केंद्रों के
नई दिल्ली। PM Jan Aushadhi Kendra: राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया है कि जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से अब तक गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपए बचे हैं। इसके अलावा, आयुष्मान योजना तथा स्वास्थ्य क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमों से भी गरीबों को भारी राहत मिली है।
PM Jan Aushadhi Kendra: राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा के जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम और आयुष्मान जन आरोग्य योजना के जरिए गरीब रोगियों के 16 हजार करोड़ रुपए बचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में अभी 15 हजार जन औषधि केंद्र हैं। दो साल के अंदर 25 हजार और जन औषधि केंद्र हो जाएंगे। इनके माध्यम से गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़ रुपए बचे हैं।