Pakistani Girl Bail : सीतामढ़ी। प्यार की राह में सीमाएं तोड़कर भारत आई पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। बिहार की सीतामढ़ी जेल में दो साल सात महीने गुजारने के बाद आखिरकार उसे हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। खास बात यह है कि उसका प्रेमी सैयद हैदर, जो आंध्र प्रदेश के हैदराबाद का रहने वाला है, जमानतदार बनकर उसे आजादी की सौगात दे गया। अब दोनों को कोर्ट ने साथ रहने की इजाजत दे दी है।
Pakistani Girl Bail :
खादिजा नूर, जो पाकिस्तान के फैसलाबाद मदीना टाउन की रहने वाली है, अपने प्रेमी से मिलने के लिए दुबई और नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी। लेकिन 8 अगस्त 2022 को भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर बिना वीजा के प्रवेश करते हुए वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के हत्थे चढ़ गई। इसके बाद उसे सीतामढ़ी जेल में डाल दिया गया। हालांकि, अक्टूबर 2022 में उसे जमानत मंजूर हो गई थी, लेकिन जमानतदार न मिलने और कागजी कार्रवाई में देरी के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ सकी।
Pakistani Girl Bail :
अब हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ खादिजा को रिहा करने का आदेश दिया है। मुकदमे के निपटारे तक उसे सीतामढ़ी में ही रहना होगा। साथ ही, सैयद हैदर को हर महीने कोर्ट और स्थानीय थाने में हाजिरी देनी होगी। सुरक्षा कारणों से सैयद का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है। अधिवक्ता सेराज अहमद ने बताया कि खादिजा की गिरफ्तारी सिर्फ वीजा न होने की वजह से हुई थी।
Pakistani Girl Bail : जांच में उसके खिलाफ भारत विरोधी किसी भी गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला।
यह अनोखी प्रेम कहानी अब एक नया मोड़ ले चुकी है, जहां जेल की सलाखों से निकलकर खादिजा अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने को तैयार है। कोर्ट के इस फैसले ने न सिर्फ दोनों प्रेमियों को एकजुट किया, बल्कि प्यार के लिए सीमाओं को पार करने की उनकी जिद को भी एक मंजिल दी।