
कासगंज, उत्तर प्रदेश: कासगंज जंक्शन से कानपुर अनवरगंज जा रही ट्रेन में अचानक धुआं निकलने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी में सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. काफी देर बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. वीडियो में देख सकते है की ट्रेन से धुआं निकल रहा है और सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए है.
बताया जा रहा है की ट्रेन गंजडुंडवारा स्टेशन के पास रोकी गई थी. काफी देर बाद आखिरकार ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
कासगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से निकलने लगा धुआं
कासगंज : अचानक ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप
🚂 कासगंज से कानपुर अनवरगंज जाने वाली ट्रेन में धुआं
😱 ट्रेन में सवार यात्री कूद-कूद कर भागने लगे
📞 स्टेशन मास्टर से बात की गई, ट्रेन रवाना की गई#Kasganj #TrainSmoke #PassengerPanic #RailwaySafety #KasganjTrain… pic.twitter.com/jdNbD5UYYQ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 4, 2025
ट्रेन से धुआं निकलते ही यात्रियों में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक़ जैसे ही कासगंज जंक्शन से कानपुर अनवरगंज जा रही ट्रेन नंबर 15040 में गंजडुंडवारा स्टेशन के पास ट्रेन से धुआं निकलने लगा तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सभी लोग नीचे कूदकर भागने लगे. गनीमत है कि इस जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ.
रेल प्रशासन ने बताई सामान्य घटना
इस घटना के बाद इसकी सुचना पाकर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तब पता चला कि ब्रेक लगाने के दौरान ब्रेक शु पहियों से चिपक गया था. जिसके कारण ट्रेन से धुआं उठने लगा था. इस घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने इसे सामान्य घटना बताया.