
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर में पुजारियों के बीच जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है की गर्भगृह में ही इन लोगों ने मारपीट की. जानकारी के मुताबिक़ रात करीं 12 बजे आरती के बाद माता का शयन होना था. शयन के कारण गर्भगृह में माता के बड़े श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्रा और उनके बेटे शिवांजू मिश्रा पहुंचकर तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पुजारी अमित पांडेय अपने भाई और कुछ लोगों के साथ गर्भगृह में पहुंचे और मां की पूजा तक शयन न कराने की जिद करने लगे. इस दौरान जब मुख्य श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्रा ने इसका विरोध किया तो पहले दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद मारपीट हो गई.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग भी हैरान हो गए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पुजारियों में हो गई मारपीट
मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में हुई मारपीट
मां के शयन के वक्त आपस में भिड़े मंदिर पुजारी
शयन के वक्त पूजन के लिए पहुंचे थे कुछ पुजारी
विवाद होने के बाद हुई मारपीट, वीडियो वायरल#Mirzapur #VindhyavasiniTemple #Clash #PriestsFight #UPPolice #LawAndOrder pic.twitter.com/cbce7qSrwx
— News1India (@News1IndiaTweet) July 5, 2025
पूजा करने को लेकर हुआ विवाद
शिकायत के मुताबिक़ रात लगभग 11:55 बजे एक पंडा, अमित पांडेय, अपने भाइयों सुमित और नवनीत पांडेय तथा कुछ अन्य लोगों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा. उन्होंने दावा किया कि जब तक वह स्वयं पूजा नहीं कर लेंगे, तब तक मां का शयन नहीं हो सकता.जब मंदिर के जिम्मेदारों ने समझाने का प्रयास किया, तो विवाद और बढ़ गया. आरोप है कि पंडा पक्ष ने बड़े श्रृंगारिया और उनके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी.मां के सामने ही हुए इस विवाद से मंदिर का वातावरण अशांत हो गया.वहां मौजूद दर्शनार्थियों और सेवकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला.
जान से मारने की धमकी भी दी
मारपीट के दौरान बड़े श्रृंगारिया के पुत्र शिवांजू मिश्रा की सोने की चेन और चांदी जड़ी रुद्राक्ष माला आरोपियों द्वारा छीन ली गई. इसके साथ ही आरोप है कि जाते-जाते उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, डकैती, धमकी, शांतिभंग और पेशे में बाधा पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.एएसपी सिटी नितेश सिंह ने पुष्टि की है कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.