चित्रकूट जिले परसौंजा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर दिया है. यहांपर एक 51 साल की महिला अपने सगे भांजे के साथ ही फरार हो गई. जिसके कारण पति और महिला के 5 बच्चे काफी परेशान है. बताया जा रहा है कि महिला घर से गहने और कैश लेकर भांजे के साथ फरार हुई. इस घटना के बाद पुरे गांव में इस महिला की चर्चा हो रही है.इस महिला के बच्चे भी बड़े है.
पीड़ित पति ने इस मामले को लेकर पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. जिसके कारण पीड़ित काफी ज्यादा परेशान है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
चित्रकूट जिले में कविता नाम की 51 साल की महिला अपने सगे भांजे के साथ फरार हो गई. पत्नी गहने और कैश भी लेकर गई. इस दौरान पीड़ित पति परदेशी श्रीवास ने आरोप लगाया है कि थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित ने पत्नी पर आरोप लगाया है की खाने में जहर मिलाने की भी कोशिश उसने की है. पीड़ित का कहना है की बेटी की शादी करना है और थोड़ा थोड़ा करके गहने बनाएं थे, लेकिन पत्नी सब कुछ लेकर चली गई. उन्होंने बताया की 50 हजार रूपए घर में रखा हुआ था. वह भी ले गई.
पुलिस नहीं कर रही है सुनवाई
पीड़ित का कहना है की थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की गई, पुलिस कहती है भाग गई तो जाने दो. पीड़ित का कहना है की अगर मेरी पत्नी अगर मेरी शिकायत पुलिस से करती तो मुझे जेल भेज दिया गया होता. उन्होंने बताया की दो बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित की मांग है कि दोनों पर कार्रवाई की जाएं और जो पत्नी लेकर भागी है, वह सामान और पैसे वापस किए जाएं. मुझे पत्नी की जरुरत नहीं है.
#चित्रकूट : पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां अपनी सगी भांजे के साथ घर से भाग गई। पीड़ित पति परदेशी श्रीवास का आरोप है कि पत्नी कविता (51) ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर घर में रखे जेवर… pic.twitter.com/vuePr3m2ym
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 30, 2025