
बस्ती, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बस्ती में उस दौरान हंगामा मच गया. जब दो महिलाओं ने एक वकील की कोर्ट परिसर में भी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान काफी देर तक परिसर में हंगामा मचा रहा. काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल भी रहा. वीडियो में देख सकते है की महिलाओं ने इस वकील का कॉलर पकड़कर रखा है और उसके साथ ये महिलाएं पिटाई कर रही है.
ये घटना बस्ती के दीवानी कोर्ट की है. महिलाओं का आरोप है की वकील ने फोन पर गाली दी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया.
महिलाओं ने की वकील की पिटाई
ये वकील देर रात महिला को फोन कर परेशान करता था. बार बार समझाने के बाद भी वकील समझने को तैयार नहीं था. फिर दो महिला कोर्ट पहुंची और वकील साहब को कूट दिया। पिटाई के बाद वकील साहब का आशिकी वाला भूत उतर गया. यूपी के बस्ती का पूरा मामला है. pic.twitter.com/NbqhF3ZrLD
— Priya singh (@priyarajputlive) April 3, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ ये घटना कोर्ट के गेट नंबर तीन की है. जहांपर दो महिलाओं ने वकील की पिटाई की. महिलाओं का आरोप है की वकील ने फोन पर गाली दी थी. जिसके कारण नाराज महिलाओं ने वकील की पिटाई कर दी. इस दौरान वायरल वीडियो में देख सकते है की महिलाएं वकील की परिसर में ही पिटाई कर रही है और बाकी के वकील उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे है.
वकील ने की बार एसोसिएशन से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद पीड़ित वकील ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद वकीलों में भी रोष देखा जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.