इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। स्वामी प्रेमानंद महाराज AI के शिकार हुए हैं, जिसके लिए महाराज के आश्रम से एक एडवाइजरी जारी की गई है। AI के जरिए उनकी आवाज की नकल करके उनका प्रवचन वायरल करने की कोशिश की जा रही है।
इसके वीडियो बनाए जा रहे हैं जिनसे धार्मिक अराजकता फैलने का डर बढ़ गया है। आश्रम प्रबंधन ने उनकी आवाज का इस्तेमाल कर इस तरह के गलत वीडियो न बनाने की अपील की गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
AI का शिकार हुए प्रेमानंद
न सिर्फ सिनेमा जगत के लोग और आम इंसान बल्कि वृंदावन धाम के मशहूर महाराज संत प्रेमानंद भी एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शिकार हो गए हैं। उनकी आवाज का इस्तेमाल कर अराजक तत्व वीडियो बना रहे हैं, ताकी हिंसा फैल सके और महाराज का नाम खराब हो। हालांकि ये अब साफ हो गया है कि महाराज की ओर से ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है ये एआई के इस्तेमाल से हो रहा है।

प्रेमानंद महाराज के आश्रम से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें लिखा है कि आप सभी को सूचित और सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य श्री गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी और उपदेशों को एआई के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित कर और मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है जोकि मर्यादा और कानून के खिलाफ है।
राधे राधे ! श्री हरिवंश !
सूचना
आप सभी को सूचित व सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी व उपदेशों को Artificial Intelligence (AI) के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित करके या मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर Social Media… pic.twitter.com/RVFWX2zn5f
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) April 6, 2025
आश्रम से जारी एडवाइजरी में आश्रम प्रबंधन की ओर से एक खास अपील की गई है। उसमें लिखा है कि आप सभी से प्रार्थना और निवेदन ये है कि पूज्य महाराज जी की वाणी की गरिमा उनकी मूलभूत भाषा शैली में ही बनी रहे। ऐसे में कोई भी एआई का इस्तेमाल कर ऐसी वीडियो न बनाए, न समर्थन करे और न शेयर करे।