
Photo- @Sadhvi_prachi/X
National Commission for Men: विश्व हिंदू परिषद की तेज-तर्रार नेता साध्वी प्राची ने एक नया मुद्दा उठाया है. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने इस बार पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से खास अपील की है. उन्होंने कहा है कि अब वक्त आ गया है जब देश में महिला आयोग की तर्ज पर पुरुष आयोग भी बनाया जाए. साध्वी प्राची का कहना है कि जैसे पहले महिलाएं अत्याचार की शिकार होती थीं, और उनकी सुरक्षा के लिए महिला आयोग बना, उसी तरह अब पुरुषों के साथ भी कई बार घरेलू हिंसा और शोषण जैसी घटनाएं हो रही हैं.
उन्होंने दावा किया कि कई बार तो पुरुषों को इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वे आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जाते हैं.
पुरुष आयोग के गठन की मांग तेज
राष्ट्रीय पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए!
सहमत हो ना सभी? pic.twitter.com/AxqpZAv0ML
— Sadhvi Prachi (@Sadhvi_prachi) April 15, 2025
सोशल मीडिया पर जारी किया VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए साध्वी प्राची ने कहा, ”देश में अब ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां पुरुषों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है या घरेलू कलह से परेशान होकर वे जान तक दे रहे हैं. ऐसे में अब पुरुषों की भी सुनवाई होनी चाहिए और पुरुष आयोग का गठन जरूरी हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट में भी दायर हुई है याचिका
इस मांग को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. वकील महेश कुमार तिवारी ने कोर्ट से अपील की थी कि शादीशुदा पुरुषों की आत्महत्या जैसे मामलों पर सरकार को कुछ दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए.
क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े?
उन्होंने NCRB के आंकड़े भी दिए, जिसमें बताया गया कि 2021 में कुल 1,64,033 आत्महत्या के मामलों में 81,063 शादीशुदा पुरुष थे, जबकि महिलाएं 28,680 थीं. इससे ये साबित होता है कि घरेलू परेशानियों का शिकार अब केवल महिलाएं नहीं, पुरुष भी हो रहे हैं.