
प्रयागराज में ट्रैफिक जाम (Photo: Instagram)
महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगों को अपने मार्गों पर भारी ट्रैफ़िक का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, यूपी की सड़कों पर भीड़भाड़ ने न केवल भक्तों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा है. हाल ही में एक मामले में राजेश साहू नामक एक पत्रकार ने बताया कि शादी समारोह में जाने वाले वाहन ट्रैफ़िक जाम में फंस गए थे. उन्होंने कहा कि 20 में से केवल दो वाहन ही वाहनों की भीड़ को मात देकर प्रयागराज शहर में विवाह स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहे. यह स्पष्ट नहीं था कि दूल्हा और दुल्हन इन दो वाहनों में बैठे थे या लंबी भीड़ में फंसे थे. यह भी पढ़ें: Asansol Railway Station Stampede: नई दिल्ली के बाद अब आसनसोल में भगदड़! महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की होड़, हालात काबू करने में जुटा रेलवे प्रशासन (Watch Video)
प्रयागराज को जोड़ने वाली यूपी की सड़कों पर चरम यातायात की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए साहू ने लिखा, “प्रयागराज में जिनकी शादी शहर में है, उनके लिए 20 गाड़ियां बारात लेकर जा रही हैं. 2 गाड़ियां गेस्ट हाउस पहुंची हैं. बाकी 18 ट्रैफिक जाम में फंसी हुई हैं.”उनकी एक्स पोस्ट में बताया गया है कि संगम नगरी में सड़कों की स्थिति चिंताजनक है, लोग अपने गंतव्य तक रात के 2 बजे तक पहुंच रहे हैं. साहू ने लिखा, “कभी-कभी शादी के मेहमान रात के 2 बजे पहुंच रहे हैं. कई लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे शादी की बारात के लिए तीन घंटे का अतिरिक्त समय लेकर निकल रहे हैं.
20 में से केवल 2 वाहन ही ट्रैफिक को मात देकर विवाह स्थल तक पहुंचे
Bina band aur ghode k barat a rhi wrna postponed b ho rhi door ki baaraat hai jinki
— तृषा (@TrishaS03677259) February 18, 2025
300 किलोमीटर लंबा जाम:
ट्रैफिक में फंसे लोग:
Mahakumbh #Traffic #jam #KumbhMela2025 #TrafficJam #prayagrajtraffic pic.twitter.com/cAzCBiW3cH
— Nitu (@nitukumari_94) February 9, 2025
महाकुंभ स्थल को अन्य शहरों से जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम की लगातार खबरें आ रही हैं. करीब एक सप्ताह पहले ड्रोन से ली गई तस्वीरों में दिखाया गया था कि धार्मिक समागम में जाने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण मध्य प्रदेश में 60 किलोमीटर तक की सड़कों पर भीषण जाम लग गया था. हाल ही में समाचार मीडिया ने भी 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम की खबर दी थी.