Ladki Bahin Yojana: एक ओर जहां मानदंडों की कड़ी जांच हो रही है,लाखों लाडकी बहनों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर योग्य लाभार्थियों को खुश करने की कोशिश भी हो रही है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार ने पात्र लाडकी बहनों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है.अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकान पर अनाज के साथ साड़ी भी मुफ्त मिलेगी. इन साड़ियों का वितरण त्यौहारके दिन किया जाएगा.
यह पहल कपड़ा उद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाएगी.इससे पुणे जिले के करीब 48 हजार 874 राशन कार्ड धारकों यानी महिलाओं को फायदा होगा. इस बीच देखते हैं कि किस तहसील में कितनी महिलाओं को फायदा मिलेगा. ये रिपोर्ट saamtv ने प्रकाशित की है.
पुणे जिले में साड़ियां फ्री
अंबेगांव 5137, बारामती 7975, भोर 1909, दौंड 7222 ,हवेली 251, इंदापुर 4453, जुन्नार 6838, खेड़ 3218 साड़ियां देने का फैसला किया है. इन साड़ियों की क्वालिटी कैसी होगी? ये सबसे बड़ा सवाल है. साथ ही यह भी देखना अहम होगा कि क्या महिलाओं को उनके मनपसंद रंग की साड़ी मिलेगी या पूरे राज्य में एक समान रंग की साड़ियां बांटी जाएंगी.