रायपुर/बीकानेर। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने श्री करणी माता के दर्शन किए। तोखन साहू ने X में लिखा , आज देशनोक (बीकानेर) स्थित आस्था के केन्द्र श्री करणी माता के पावन दर्शन कर देशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन हेतु प्रार्थना की। करणी माता का आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे, यही कामना करता हूँ। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी आत्मीय भेंट हुई।
“देशनोक री करणी माँ, थाने नमन करू बारम्बार
सिमरु माता करणी ने, थाने विनती करू बारम्बार”
राजस्थान के बीकानेर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर (देहात) के जिला अध्यक्ष श्री श्याम पंसारिया जी एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन। आपके अपार स्नेह और समर्थन के लिए हृदय से आभार! जय बीजेपी, जय राजस्थान!