
Jio Extends 90-Day JioHotstar Mobile Offer: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और फैंस मैच देखने के लिए JioHotstar की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. इस बार मुकाबले फ्री में नहीं दिखाए जा रहे, लेकिन Jio ने क्रिकेट लवर्स के लिए खास ऑफर निकाला है. कंपनी ने एक स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिससे यूजर्स बिना एक्स्ट्रा चार्ज के JioHotstar पर मैच देख सकते हैं. पहले ये ऑफर 31 मार्च तक था, लेकिन जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
Jio ने क्रिकेट फैंस के लिए अलग-अलग रिचार्ज ऑप्शन पेश किए हैं ताकि हर किसी की ज़रूरत के हिसाब से IPL का मजा लिया जा सके.
₹100 का ऐड-ऑन प्लान
सबसे सस्ता है ₹100 का ऐड-ऑन प्लान, जिसमें 5GB डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. हालांकि इसमें कॉल और SMS की सुविधा नहीं है. अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए तो ₹195 वाला Jio Cricket Data Pack चुन सकते हैं, जिसमें 15GB डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी है.
वहीं, फुल पैक की तलाश करने वालों के लिए ₹949 का प्लान बेस्ट है. इसमें रोज 2GB डेटा (4G), अनलिमिटेड 5G, अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS, Hotstar और JioCloud सबकुछ मिलेगा.
90 दिन की फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल
इतना ही नहीं, Jio का ये ऑफर सिर्फ IPL तक सीमित नहीं है. इसमें JioHotstar की 90 दिन की फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिसे आप मोबाइल और टीवी दोनों पर 4K क्वालिटी में देख सकते हैं. साथ ही, JioFiber और JioAirFiber की 50 दिन की फ्री ट्रायल भी मिल रही है, जिसमें 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 11 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
Jio का यह ऑफर IPL फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, जिससे घर बैठे बिना कोई झंझट के मैच और ढेर सारी एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाया जा सकता है.