बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में दबंगों का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है. रोजाना किसी न किसी शहर से मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है,अब ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो बुलंदशहर का बताया जा रहा है. बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र का ये वीडियो बताया जा रहा है. जहांपर चार दबंग आरोपियों ने उधारी में सामान नहीं देने पर दूकान में घुसकर दुकानदार के साथ और उसकी पत्नी और बेटे के साथ जमकर मारपीट की.
इस मारपीट में दुकानदार का बेटा, दुकानदार और पत्नी घायल हो गई है. वीडियो में देख सकते है की हाथों में डंडे लेकर ये आरोपी दूकान में घुसते है और जमकर मारपीट करते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया.
बुलंदशहर में दबंगों ने की मारपीट
बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में सामान उधार देने से मना करने पर 4 युवकों ने दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की। आरोपियों ने दुकानदार के बेटे और पत्नी को पीट-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस घटना के बाद 4 दबंग आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।#BulandshahrNews… pic.twitter.com/0iv6s0LT9Y
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 17, 2025
दूकान में घुसकर की मारपीट
इस वीडियो को देखने के बाद आपके के भी होश उड़ जाएंगे. इस दौरान ये आरोपी हाथों में डंडे लेकर दुकान में घुस जाते है और दुकानदार के परिजनों के साथ जमकर मारपीट करते है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए है.