
बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के जिला हॉस्पिटल के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन ने ऐसी लापरवाही दिखाई कि डेढ़ महीने तक शव हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखा गया. लेकिन किसी को याद नहीं आया. इस लापरवाही के चलते एसपी ने मुख्य हेड मोहर्रिर को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है की शव का अंतिम संस्कार अब कराया गया है. इस लापरवाही को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है, तो वही एसपी ने कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश में रोजाना इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आते है. कुछ दिन पहले झांसी के मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में एक लावारिस शव करीब 18 दिनों तक रखा रहा, जब बदबू आने लगी तो अकेले एम्बुलेंस चालक ने उसे उठाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया.
बिजनौर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Shocker: मानवता शर्मसार! झांसी के मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में 18 दिन से सड़ रही थी लावारिश लाश, ड्राइवर ने 100 मीटर पर जाकर किया अंतिम संस्कार (Watch Video)
मोर्चरी के शव का डेढ़ महीने बाद करवाया अंतिम संस्कार
पुलिस की लापरवाही से डेढ़ माह बाद हुआ शव का अंतिम संस्कार
शव को मोर्चरी में रख भूल गए पुलिस व अस्पताल कर्मचारी
सीएमओ के पत्र के बाद जागे पुलिस विभाग के अफसर
एसपी ने हेड मोहर्रिर को किया निलंबित
पुलिस ने शव को लावारिस में किया अंतिम संस्कार
सड़क दुर्घटना में हुई थी… pic.twitter.com/eDHr5XG6H5
— News1India (@News1IndiaTweet) June 4, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ 15 अप्रैल से शुरू होता है, जब नूरपुर स्टेट हाईवे पर एक अज्ञात व्यक्ति सड़क हादसे में घायल मिला. घायल को शहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 22 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. चूंकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई, इसलिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया.नियमानुसार, 72 घंटे तक शव पहचान के लिए रखा जाता है और इसके बाद पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कराया जाता है.लेकिन इस मामले में पुलिस शव को मोर्चरी में छोड़कर भूल गई. न तो पोस्टमार्टम कराया गया और न ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई. करीब 45 दिनों तक शव वहीं पड़ा रहा. इस बीच न कोई जांच हुई, न कोई रिपोर्ट तैयार की गई.
सीएमओ ने लिखा एसपी को पत्र
जब यह मामला सीएमओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसपी अभिषेक झा को पत्र लिखकर लापरवाही की ओर ध्यान दिलाया.एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ को सौंपी. जांच में स्पष्ट लापरवाही पाए जाने पर शहर कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर को सस्पेंड कर दिया गया.