मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 16 वर्षीय किशोर संग 35 वर्षीय महिला के अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है. महिला के मुताबिक, अब नाबालिग ही उसका जीवनसाथी है।
जब 35 वर्षीय महिला ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वह अपने 16 वर्षीय भांजे के साथ रिलेशन में है और अब वही उसका जीवन साथी है. महिला दिल्ली की रहने वाली है. जबकि नाबालिग लड़का उसके पति का भांजा है और मेरठ के दौराला का रहने वाला है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी.
जब महिला अकेली हुई तो उसकी मदद के लिए भांजे को दिल्ली भेज दिया गया था. जहां मामी ने नाबालिग किशोर को हवस का शिकार बना लिया. अब महिला उसे अपना हस्बैंड बता रही है. अब नाबालिग का परिवार लड़के को दिल्ली नहीं जाने दे रहा. फिलहाल पुलिस भी इस केस मे उलझ गई है. किशोर की आयु के प्रमाण मांगे गए है. यदि वह नाबालिग मिलता है तो मामी पर पोस्को एक्ट के तहत FIR हो सकती है.