नारायणपुर: नारायणपुर से हैरान करने वाली खबर। नारायणपुर जैसी अतिदुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रिटायरमेंट के बाद संविदा वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवा दे रही डॉ जयश्री साहू एडिशनल कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई के पास ट्रांजिट हॉस्टल में एक रूम के लिए आवेदन देने गई थी।
आवेदन देने गई वरिष्ठ महिला चिकित्सक से अपमानजनक व्यवहार किया गया। एडिशनल कलेक्टर ने कहा कि कहां कहां से मुंह उठाकर आ जाते हैं डॉक्टर्स,मेरा बस चले तो सभी डॉक्टर्स को निकाल दूं,दो कौड़ी के डॉक्टर्स। इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया। इसके बाद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को अस्पताल से खदेड़ा जा रहा है एवं कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
ऐसा आरोप लगाया गया है।