Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में खोखरा रोड धाराशिव के पास एक युवक को तलवार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पामगढ़ के भैंसों थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज टंडन के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत कारवाई की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से तलवारनुमा लोहे का हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने अनुज टंडन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।