रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में भी बीती रात से जमकर बारिश हो रही है। रात भर से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।
इतना ही नहीं बीती रात से हो रही बारिश के चलते कई डेम और नहर उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य कई स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।