बेमेतरा। जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में बीते दिवस 09 जून 2025, दिन सोमवार को सुबह 11ः00 बजे से जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनी नुट्रिएंट्री CROP केयर पीवीटी एल्टीडी बिलासपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर पद हेतु 35 पद एवं एग्रीकल्चर एडवाइजर पद हेतु 18 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में कुल 33 अभ्यर्थियों ने सहभागिता दर्ज की, जिनमें से 05 अभ्यर्थियों का चयन फील्ड ऑफिसर पद हेतु किया गया। रोजगार मेले के सफल आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए एवं स्थानीय स्तर पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा मिली। आयोजन के दौरान समस्त प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया।