Ratanpur. रतनपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को रतनपुर महामाया भागवत मंच में आयोजित नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लव कुश कश्यप एवं सभी पार्षदों को सफल कार्यकाल की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
समारोह में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, प्रबल जूदेव, मोहित जायसवाल, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जनसेवा को प्राथमिकता देने और विकास कार्यों को गति देने की अपील की।