खोजबीन के दौरान, साथियों ने बासिंग-कुंदला रोड पर ललित की चप्पल पुलिया के पास देखी। जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो पुलिया के नीचे ललित का शव पड़ा मिला। शव के सिर और कमर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोहकामेटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन अब तक पोस्टमार्टम नहीं किए जाने से परिजन काफी परेशान है।