Raipur. रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी एक दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
महाराष्ट्र में हिंदी विवाद पर तीखी टिप्पणी
त्रिवेदी ने कहा, “महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है।” उन्होंने ठाकरे बंधुओं पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे की परंपरा और मर्यादा को भूल चुके हैं। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि “बयान देने से पहले गरिमा और भाषा की मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि आज की शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से भटक गई है, और अब केवल सस्ती राजनीति के लिए बयानबाजी की जा रही है।
बिहार चुनाव पर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना
बिहार चुनाव को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी जनता के मुद्दों से भटकी हुई राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकास और स्थायित्व चाहती है, न कि ‘भ्रम और नारेबाजी’ की राजनीति। भाजपा प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन को दिशाहीन और नेतृत्वहीन बताते हुए कहा कि एनडीए की नीतियां और कार्यशैली स्पष्ट हैं, जबकि विपक्ष केवल एक मंच की तलाश में जुटा है।