हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां, एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। वह गुरुवार को अपनी पत्नी का पीछा करता-करता सिंभावली थाना क्षेत्र में स्थित ‘ होटल सफारी’ जा पहुंचा।
पति ने होटल के कमरे में छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी। जैसे ही पत्नी ने अपने पति को देखा, वह डर के मारे बाथरूम में छिप गई।
नग्न हालत में प्रेमी की पिटाई, फिर सड़क पर भागा
पत्नी का प्रेमी पति और उसके परिजनों के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की। डर के मारे वह युवक नग्न हालत में ही होटल से बाहर भाग गया और सड़क पर दौड़ लगाता रहा।
हापुड- पत्नी को आशिक के साथ रंगरलियां मनाते देख उड़े पति के होश,
पिटाई के डर से प्रेमी बिना कपड़ों के होटल से भागा। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। pic.twitter.com/QkMKthfafa
— Kalpana चौधरी ✨ (@desi11533) July 25, 2025
पूरी घटना का वीडियो बन गया, जिसमें युवक नग्न हालत में सड़क पर दौड़ता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति और ससुराल वालों से पहले से ही विवाद चल रहा था और उसने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवा रखी थी।

