
श्रीलंका क्रिकेट टीम(Credit: X/@OfficialSLC)
World Test Championship 2025-27 Updated Points Table: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 78 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली हैं. बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अच्छी शुरुआत की थीं. इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी एक बार फिर नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान अनुभवी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: England Women vs India Women, 1st T20I Match 2025 Key Players To Watch Out: इंग्लैंड और भारत के बीच आज खेला जाएगा टी20 मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
इस शानदार जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका का पीसीटी 66.67 प्रतिशत हो गया है. पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के खाते में 12-12 अंक हैं. लेकिन दोनों टीमों का जीत% इस समय 100 प्रतिशत है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है.
टीम इंडिया है इस वक्त पांचवें पायदान पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक एक-एक मैच खेला है और दोनों ही टीमों को वहां जीत नसीब हुई. इसी वजह से दोनों टीमों का जीत% फ़िलहाल 100 प्रतिशत है. इस नए सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. वहीं इंग्लैंड का पहला मुकाबला टीम इंडिया से था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में अभी तक एक ही मैच खेला है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया का जीत% जीरो है. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया पांचवें पायदान पर मौजूद हैं. टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच 02 जुलाई से एजबेस्टन में खेलेगी, जहां वह जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बांग्लादेश
बता दें कि बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. पहला मुकाबला ड्रॉ होने के बाद बांग्लादेश को 4 अंक और 16.67 जीत% मिले थे, इस वजह से बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के बाद चौथे पायदान पर है.
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम को शुरुआत में झटका लगा. वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 116.5 ओवरों में 458 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 158 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. चौथे दिन बांग्लादेश की टीम क्रीज पर टिक नहीं पाई और पूरी टीम 44.2 ओवर में महज 133 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए.