
शेख रशीद(Photo Credits: JioHotsar)
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल( सोमवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा ओपनिंग बल्लेबाज़ शेख रशीद ने अपने IPL 2025 डेब्यू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 20 वर्षीय राइट-हैंडेड बल्लेबाज़ ने तेज़ शुरुआत दिलाते हुए अकशदीप के एक ओवर में तीन चौके जड़ दिए. इस जबरदस्त ओपनिंग से CSK को मजबूत नींव मिली और रशीद ने साबित कर दिया कि वह खास प्रतिभा के धनी हैं. यह भी पढ़ें: आईपीएल में पांच बार चैंपियन बनने के बाद भी मुंबई इंडियंस की जर्सी पर क्यों नहीं हैं स्टार? जानिए क्या है इसकी वजह
आंध्र प्रदेश के इस बल्लेबाज़ ने 19 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके जड़े. उनकी यह पारी भले ही बड़ी नहीं रही, लेकिन यह एक एंकरिंग इनिंग थी, जिसने टीम को लय में लाने में अहम भूमिका निभाई. रशीद ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी की. अंततः वह आवेश खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए, जब निकोलस पूरन ने उनका शानदार कैच लपका. फिर भी, रशीद की बल्लेबाज़ी में जिस तरह का आत्मविश्वास और टाइमिंग दिखा, उसने उन्हें भविष्य के सितारे के रूप में स्थापित कर दिया है.
जानिए कौन हैं CSK के तूफानी ओपनर शेख रशीद
-
शेख रशीद का जन्म 24 सितंबर 2004 को गुंटूर, आंध्र प्रदेश में हुआ था.
-
उन्होंने 14 अप्रैल 2025 को LSG vs CSK मुकाबले में IPL डेब्यू किया.
-
वह IPL 2023 से ही CSK टीम का हिस्सा थे, लेकिन पहले दो सीज़न तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
-
IPL में डेब्यू से पहले शेख रशीद ने आंध्र प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1204 रन बनाए थे.
-
उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
-
2022 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के उप-कप्तान थे.
-
शेख रशीद बल्लेबाज़ी के अलावा लेग ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं.
शेख रशीद को MS धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम ने IPL 2023 की नीलामी में खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू के लिए तीन साल का इंतज़ार करना पड़ा. लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले मैचों में उन्हें लगातार मौके मिलेंगे, और वह MS धोनी के नेतृत्व में अपनी बल्लेबाज़ी से कमाल दिखाते रहेंगे.