
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)
RCB, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. MS Dhoni New Milestone In IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में एमएस धोनी के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं ‘माही’; देखें आकंड़ें
आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. 22 मार्च को पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें आपस में टकराएंगी. आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. आईपीएल के पिछले सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. ऐसे में चलिए आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली
आईपीएल इतिहास में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने पिछले सीजन के दौरान लीग में अपने 8,000 रन पूरे किए थे. आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने 244 पारियों में 38.66 की औसत और 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8,004 रन बनाए हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली
आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में नाबाद 113 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ आठ शतक लगाए हैं. आईपीएल में अबतक विराट कोहली के बल्ले से कुल 55 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 143 मैचों में कमान संभाली है. इस दौरान आरसीबी की टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में 66 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, 70 में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, तीन मैच टाई रहे है. विराट कोहली अबतक अपनी कप्तानी में कोई भी खिताब नहीं जीत सके हैं.
आईपीएल 2024 में कुछ ऐसा रहा था विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. विराट कोहली ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. उस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे.