
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Virat Kohli Rejects 300 Crore PUMA Offer: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के सुपरस्टार विराट कोहली और जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के बीच का 8 साल पुराना रिश्ता अब समाप्त होने जा रहा है. कोहली ने प्यूमा के साथ अपनी साझेदारी को खत्म करने का फैसला किया है. 36 वर्षीय विराट कोहली ने प्यूमा के साथ अपना अनुबंध नवीनीकरण नहीं किया है और अब वह अपने खुद के लाइफस्टाइल ब्रांड ‘one8’ को बढ़ावा देने पर ध्यान देंगे. विराट कोहली का यह कदम उनके खुद के ब्रांड ‘one8’ को एक नई दिशा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने छोड़ा ₹110 करोड़ का PUMA कॉन्ट्रैक्ट, अब बनेंगे स्पोर्ट्स एथलीजर फर्म Agilitas में निवेशक; रिपोर्ट्स
2017 में विराट कोहली ने प्यूमा के साथ 8 साल का एक बड़ा अनुबंध किया था, जिसकी कीमत 110 करोड़ रुपये थी. हालांकि, अब उन्होंने प्यूमा से लगभग 300 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया है, जो उन्हें अगले आठ सालों के लिए पेश किया गया था. यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट से सामने आई है. विराट ने इस भारी-भरकम ऑफर को अपने खुद के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए अस्वीकार किया है.
अब विराट कोहली ने स्पोर्ट्सवियर कंपनी ‘Agilitas’ के साथ हाथ मिलाया है, जो पूर्व प्यूमा इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली द्वारा सह-स्थापित की गई है. विराट कोहली का मुख्य ध्यान अब अपनी लाइफस्टाइल और एथलीजर ब्रांड ‘one8’ को ग्लोबल बनाने पर रहेगा.
प्यूमा ने कोहली के इस निर्णय की पुष्टि की है और एक बयान जारी कर कहा है, “प्यूमा विराट को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है. हमारे साथ उनका यह सहयोग बहुत शानदार रहा, जिसमें कई बेहतरीन अभियान और प्रोडक्ट सहयोग शामिल रहे. एक स्पोर्ट्स ब्रांड के तौर पर, प्यूमा अगले पीढ़ी के एथलीटों में निवेश करना जारी रखेगा और भारत में खेल पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य को सशक्त बनाने में सक्रिय रूप से काम करेगा.”