
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. रोहित शर्मा की टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. टीम इंडिया ने एक बदलाव करते हुए हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रोवार्ती को खेलाया है. डिवॉन कॉनवे की जगह पर डेरिल मिशेल को मौका दिया हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में 300 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच खेलने का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कोहली ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के दौरान हासिल की.
कोहली 300 वनडे खेलने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि युवराज सिंह, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर हासिल कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर 463 वनडे मैचों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने भी 300 से ज्यादा वनडे खेले हैं.
2008 में किया था डेब्यू, 2012 से बने ‘वनडे किंग’
विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन 2012 के बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान बनाई. 36 वर्षीय कोहली वनडे क्रिकेट के आधुनिक महान खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. उन्होंने अब तक 299 मैचों में 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के 22वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में 14,000 वनडे रन सबसे तेज पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. इससे पहले वे वनडे क्रिकेट में 8000, 9000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 रन सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड भी कायम कर चुके हैं.
चेज मास्टर के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
कोहली को चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए 5,913 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने कई बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. वह अब तक टूर्नामेंट में 122 रन बना चुके हैं, और भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ शुभमन गिल (147 रन) हैं, जो अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के टॉप स्कोरर हैं.