
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)
India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. रन चेस करने उतरी भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली हैं. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. वह यह मुकाम छूने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में अज़हरुद्दीन को पछाड़ विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले बने फील्डर
भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान कोहली अपना काम पूरा नहीं कर सके और ऋशद हुसैन की गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए. लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में उन्होंने 13वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद को मिड-ऑफ के जरिए चौके में तब्दील कर 14,000 वनडे रन पूरे कर लिए.
सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | मैच | स्थान | विरोधी टीम | वर्ष |
---|---|---|---|---|
विराट कोहली | 299 | दुबई | पाकिस्तान | 2025 |
सचिन तेंदुलकर | 359 | पेशावर | पाकिस्तान | 2006 |
कुमार संगकारा | 378 | सिडनी | ऑस्ट्रेलिया | 2015 |
कोहली ने यह उपलब्धि अपने 299वें मैच में हासिल की, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इसे 359 वनडे में और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 402 वनडे में पूरा किया था. आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली ने अब तक वनडे में 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली वनडे में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इसके अलावा, वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.