
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)
India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. हाई-वोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान नसीम शाह का कैच पकड़कर हासिल की. यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान एक साथ दिखे MS धोनी और सनी देओल, लाइव प्रसारण देखते हुए जमकर लूटी महफिल, देखें वीडियो
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन पर खड़े रहते हुए नसीम शाह का शानदार कैच पकड़ा, जिससे उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उसके बाद आखिरी ओवर में हर्षित राणा के गेंद पर खुशदिल शाह का कैच लपक कर अपना टैली बढ़ाया है. अब कोहली के नाम 299 वनडे मैचों में कुल 158 कैच दर्ज हो चुके हैं, जबकि अज़हरुद्दीन ने 156 कैच लपके थे.
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
1. विराट कोहली – 158 कैच (299 मैच)
2. मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 156 कैच
3. सचिन तेंदुलकर – 140 कैच
4. राहुल द्रविड़ – 124 कैच
5. सुरेश रैना – 102 कैच
विराट कोहली की फिटनेस और फील्डिंग का जलवा पहले भी कई मौकों पर देखा जा चुका है. उनकी गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में होती है. मैदान पर उनकी चुस्ती और तेज मूवमेंट उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी शानदार फिटनेस का सबूत है बल्कि उनके लंबे और सफल करियर की एक और उपलब्धि को दर्शाता है.