
ट्रैविस हेड (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)
SRH vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. लेकिन अगले तीन मैचों में वे एक भी मैच बड़ी पारी नहीं आई. अपने अभियान को फिर से सही दिशा में ले जाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज का लक्ष्य टूर्नामेंट के 19वें मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करना होगा. यह मैच रविवार, 6 अप्रैल हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. हेड ने आईपीएल 2025 में अब तक चार पारियों में 35 की औसत से 140 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.78 का रहा है. लेकिन अपनी पिछली दो पारियों में उन्होंने सिर्फ चार और 22 रन बनाए हैं. बहरहाल, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ट्रेविस हेड अब कुछ बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकतें हैं.
यह भी पढें: SRH vs GT IPL 2025 Preview: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
1. 1,000 आईपीएल रन के करीब
ट्रेविस हेड ने 2016 में आरसीबी के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. आज तक, हेड ने दो अलग-अलग फ्रैंचाइज़ियों के लिए चार अलग-अलग सीज़न में 29 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान में 36.48 की औसत से 912 रन बनाए हैं. हालांकि बाएं हाथ के इस धमाकेदार खिलाड़ी को आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ़ 88 रन की ज़रूरत है. ऐसा करने पर, हेड इस ऐतिहासिक आंकड़े को छूने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएंगे. स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, माइकल हसी, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श जैसे अन्य खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है.
2. 50 आईपीएल छक्कों से चार छक्के दूर
ट्रेविस हेड ने अब तक अपने 29 मैचों के आईपीएल करियर में 46 छक्के लगाए हैं. लेकिन चार और छक्के लगाने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल में 50 छक्के पूरे कर लेंगे। खास बात यह है कि हेड ने पिछले साल आईपीएल 2024 सीजन के दौरान ही इनमें से 32 छक्के लगाए थे.
3. 100 आईपीएल चौकों से पांच चौके दूर
ट्रेविस हेड आईपीएल में 100 चौके पूरे करने से सिर्फ पांच चौके दूर हैं। अपने डेब्यू के बाद से बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 पारियों में 95 चौके लगाए हैं. पिछले सीजन में आईपीएल 2024 में उन्होंने 567 रनों की शानदार पारी के दौरान 64 चौके लगाए थे.
4. भारत में 50 टी20 छक्कों से सिर्फ़ एक कदम दूर
ट्रेविस हेड ने आईपीएल में 46 छक्के लगाए हैं. इस क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए भारतीय परिस्थितियों में तीन अतिरिक्त छक्के भी लगाए हैं. अपने नाम 49 छक्कों के साथ हेड को भारत में 50 टी20 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ़ एक और छक्के की जरुरत है.
5. टी20 क्रिकेट में 200 छक्के
ट्रेविस हेड ने 150 मैचों की 146 टी20 पारियों में 194 छक्के लगाए हैं. जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20आई में 53 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 61 छक्के लगाए हैं. हालांकि छह और छक्कों के साथ वह अपने टी20 करियर में 200 छक्के पूरे कर लेंगे। ऐसे में आज इनसे हैदराबाद की टीम बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है.