
लियाम लिविंगस्टोन (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Royal Challengers Bengaluru Cricket Team vs Gujarat Titans Cricket Team, IPL 2025 14th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 14वां मुकाबला आज यानी दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम (RCB) बनाम गुजरात टाइटंस क्रिकेट टीम (GT) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. TATA IPL 2025, RCB vs GT Live Scorecard: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मैच का लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
IPL2025 RCBvsGT: RCB posts 169/8 in 20 overs. Siraj was the pick of the bowlers for his 3/19. #RCBvGT #TATAIPL #Siraj pic.twitter.com/7LHyGfGUDm
— India News Hub (@Indianhub007) April 2, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 42 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के करीब ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से स्टार आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्का लगाए. लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जितेश शर्मा ने 33 रन बनाए.
दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की टीम को अरशद खान ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात टाइटंस की ओर से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज के अलावा रविश्रीनिवासन साई किशोर ने दो विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी: 169/8, 20 ओवर (फिलिप साल्ट 14 रन, विराट कोहली 7 रन, देवदत्त पडिक्कल 4 रन, रजत पाटीदार 12 रन, लियाम लिविंगस्टोन 54 रन, जितेश शर्मा 33 रन, टिम डेविड 33 रन, क्रुणाल पंड्या 5 रन और भुवनेश्वर कुमार नाबाद 1 रन, जोश हेजलवुड रन, यश दयाल.)
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी: (अरशद खान 1 विकेट, मोहम्मद सिराज 3 विकेट, ईशांत शर्मा 1 विकेट, रविश्रीनिवासन साई किशोर 2 विकेट और प्रिसिध कृष्णा 1 विकेट).