
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला , बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह आरसीबी का पांचवां मैच होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें 3 में जीत और एक में हार का सामना किया है. इसके अलावा अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. रजत पाटीदार के हाथों में गुजरात की कमान होगी. दूसरी ओर,दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 3 मैच खेला है. जिसमें तीनों में जीत दर्ज की है. ऐसे में आज वे बेंगलुरु के खिलाफ चौथी जीत के इरादे से उतरेगी. अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
यह भी पढें: TATA IPL Points Table 2025 Update: राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने लगाया जीत का चौका, यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 के 24वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस / पर भी पढ़ सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। अभिनंदन सिंह
दिल्ली कैपिटल्स टीम: केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नलकंडे, डोनोवन फरेरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी