
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज टाटा आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगी. आरसीबी ने अब तक 4 में से तीन मैच जीत हैं और यह उनका पांचवां मैच होगा. दूसरी ओर,अक्षर पटेल की अगुवाली वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अभी हार का स्वाद नहीं चखा है. दिल्ली ने अपने शुरूआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. आज वे बेंगलुरु के खिलाफ अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए मैच से पहले यहां ड्रीम 11 के टॉप खिलाड़ियों पर पर एक नज़र डालते है.
यह भी पढें: साई सुदर्शन बने IPL के नए ‘मिस्टर कंसिस्टेंट’, यहां देखें पिछले 10 पारियों के आंकड़े
विराट कोहली
भारतीय दिग्गज विराट कोहली आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं। भले ही विराट कोहली ने सभी मैचों में महत्वपूर्ण रन नहीं बनाए हैं. लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल के लिए चुना जाना चाहिए और बेंगलुरु के मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड होने के कारण आह ये बड़ी पारी खेल सकतें है. कोहली ने अभी तक आईपीएल 2025 में 4 मैचों में 54.66 औसत से 164 रन बनाए हैं.
रजत पाटीदार
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार मध्य क्रम में अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. रजत पाटीदार अपनी टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे और इसलिए फैंटेसी के लिए अहम खिलाड़ी होंगे. रजत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेले थे. इसके अलावा मौजूदा सीजन में वे 4 मैचों में 40.25 की औसत से 161 रन बनाए हैं.
जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेज़लवुड आरसीबी के लिए प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. जोश हेज़लवुड अच्छी लय में दिख रहे हैं. अब तक मौजूदा सीजन में वे 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी 15.37 की औसत है.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क डीसी की गेंदबाजी लाइन-अप का अहम हिस्सा रहे हैं. मिचेल स्टार्क गेंद से जबरदस्त फॉर्म में हैं और मैच के फैंटेसी मुकाबलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पिक्स में से एक हो सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अब ताज मौजूदा सीजन में 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. मिचेल स्टार्क ने इस साल पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिए.
केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज़ ने टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छी लय में नज़र आए हैं. केएल राहुल आने वाले मैच में डीसी के लिए अहम खिलाड़ी होंगे और इस मैच के लिए उनका चयन काफ़ी अहम होगा। ऐसे में आप आज के मैच इन्हे अपनी टीम शामिल कर सकतें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल,
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम/सुयश शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा/टी नटराजन