
नामीबिया (Photo Credits: Twitter)
Namibia National Cricket Team vs Canada National Cricket Team, 2nd T20I Match 2025 Full Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20I) का दूसरा मुकाबला आज यानी 19 मार्च को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Namibia Cricket Ground) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में नामीबिया ने कनाडा को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही नामीबिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहला टी20 बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द हो गया था. इस टी20 सीरीज में नामीबिया की कमान गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के हाथों में हैं. जबकि, कनाडा की कप्तानी निकोलस किरटन (Nicholas Kirton) कर रहे हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद हैं. Namibia vs Canada, 2nd T20I Match 2025 1st inning Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में कनाडा ने नामीबिया को दिया 146 रनों का टारगेट, युवराज समरा और कंवरपाल ताथगुर ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें NAM बनाम CAN मैच का स्कोरकार्ड:
इस रोमांचक मुकाबले में नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के चलते 15-15 ओवर का मैच खेला जा रहा हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद युवराज समरा और श्रेयस मोव्वा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का 100 स्कोर के करीब ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 145 रन बनाए. कनाडा की तरफ से युवराज समरा ने सबसे ज्यादा 37 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान युवराज समरा ने 18 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. युवराज समरा के अलावा कंवरपाल ताथगुर ने ताबड़तोड़ 30 रन बनाए.
दूसरी तरफ, नामीबिया की टीम को स्टार गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. रुबेन ट्रम्पेलमैन के अलावा जेजे स्मिट ने तीन विकेट चटकाए. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 15 ओवर में 146 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम का आगाज भी निराशानजक रहा और महज एक रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. नामीबिया की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. नामीबिया की तरफ से जान निकोल लोफ्टी-ईटन ने सबसे ज्यादा 36 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान जान निकोल लोफ्टी-ईटन ने 21 गेंदों पर छह चौका और एक छक्का लगाया. जान निकोल लोफ्टी-ईटन के अलावा जेजे स्मिट ने धुआंधार 33 रन बटोरे.
वहीं, कनाडा की टीम को दिग्गज गेंदबाज कलीम सना ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. कनाडा की ओर से अखिल कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अखिल कुमार के अलावा कलीम सना ने दो विकेट चटकाए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला शुक्रवार यानी 21 मार्च को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
कनाडा की बल्लेबाजी: 145/8, 15 ओवर (एरोन जॉनसन 5 रन, नवनीत धालीवाल 14 रन, युवराज समरा 37 रन, निकोलस किर्टन 16 रन, श्रेयस मोव्वा 18 रन, कंवरपाल ताथगुर 30 रन, दिलोन हेइलिगर 0 रन, साद बिन जफर नॉटआउट 14 और अखिल कुमार 0 रन.)
नामीबिया की टीम की गेंदबाजी: (रुबेन ट्रम्पेलमैन 4 विकेट, जेजे स्मिट 3 विकेट और गेरहार्ड इरास्मस 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
नामीबिया की बल्लेबाजी: 147/7, 15 ओवर (जेपी कोट्ज़े 0 रन, निकोलास डेविन 32 रन, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन 36 रन, गेरहार्ड इरास्मस 9 रन, जे जे स्मिट 33 रन, मालन क्रूगर 5 रन, रूबेन ट्रम्पेलमैन 1 रन, ज़ेन ग्रीन नाबाद 21 रन और हैंड्रे क्लाज़िंज नाबाद 1 रन.)
कनाडा की गेंदबाजी: (कलीम सना 2 विकेट, दिलोन हेइलिगर 1 विकेट, अखिल कुमार 3 विकेट और शाहिद अहमदजई 1 विकेट).