
Dhoni, Shivam Dube, Suryakumar Yadav (Photo: MI/X)
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव एक सच्चे भारतीय क्रिकेटर का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. उनके लिए फ्रैंचाइज़ मायने नहीं रखती है. अगर कोई होनहार उभरता हुआ भारतीय क्रिकेटर या टीम इंडिया का कोई बड़ा नाम अच्छा प्रदर्शन करता है. तो संभावना अधिक होती है कि सूर्यकुमार यादव के सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी तारीफ होगी. इस बीच सूर्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे के लिए एक स्टोरी डाली जो तुरंत वायरल हो गई. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म जो एमएस धोनी की बायोपिक बनी हुई है उसके डायलाग का इस्तेमाल किया.
यह भी पढें: MS Dhoni New Milestone: एमएस धोनी ने 43 साल की उम्र में रचा एक और इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
सूर्य ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के एक संवाद का इस्तेमाल किया. जिसे फिल्म में एक इंटर-स्कूल टूर्नामेंट के दौरान दिखाया गया था जब धोनी रन चेज के दौरान बीच में बल्लेबाजी कर रहे थे. सूर्या ने इन किरदारों की जगह असल ज़िंदगी के धोनी और शिवम दुबे को शामिल किया. सूर्या ने धोनी और दुबे की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “माही भाई- स्ट्राइक देगा तो तुम बना लोगे? दुबे- ट्राई कर लेंगे. माही भाई- ट्राई करना है तो हम ही कर लेते हैं. तुम बस रनआउट मत करवा देना.”
एमएस धोनी और शिवम दुबे पर सूर्यकुमार यादव की स्टोरी
MS Dhoni, Suryakumar Yadav (Photo: X)
बता दें धोनी ने इस मैच में तीन शिकार भी किए. उन्होंने सबसे पहले आयुष बडोनी को स्टंपिंग किया. फिर अब्दुल समद को रन आउट किया और ऋषभ पंत पथिराना की गेंद पर कैच पकड़ कर आउट किया। इसके अलावा माही ने इस मैच में बल्ले से कोहराम मचाया. धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए. जिसमे उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इसके अलावा धोनी यह पुरस्कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जो प्रवीण तांबे के नाम था.
नोट: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.