
जैस्मीन वालिया और हार्दिक पांड्या (Photo Credit: X Formerly Twitter)
India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. भारत और पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी जस्मिन वालिया को स्टेडियम में देखा गया. दिलचस्प बात यह रही कि वह भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की पत्नी के साथ बैठी थीं, जिसके बाद उनके और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के रिश्ते को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गईं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में 7 करोड़ की लग्जरी घड़ी पहने दिखें हार्दिक पांड्या, रिचर्ड मिल वॉच ने खींचा सबका ध्यान, देखें तस्वीरें
क्या हार्दिक पंड्या को डेट कर रही हैं जस्मिन वालिया?
Hardik Pandya’s well-wisher and supporter Jasmin Walia in the match
Friends forever ❤️ pic.twitter.com/RYzKM6RxLH
— Nenu (@Nenu_yedavani) February 23, 2025
Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsPAK #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/x9r1RzWwv8
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) February 23, 2025
Jasmin Walia, a true Hardik Pandya supporter, spotted at the match! 🇮🇳🔥🏏 #INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/EHvhQHq9RN
— Mursaleen wafai (@MursaleenWafai) February 23, 2025
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
जस्मिन और हार्दिक के अफेयर की चर्चा कोई नई नहीं है. इससे पहले भी दोनों के एक साथ होने की अफवाहें तब उड़ीं, जब दोनों ने ग्रीस में एक ही होटल से अलग-अलग तस्वीरें साझा की थीं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियां लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं.
कौन हैं जस्मिन वालिया?
जस्मिन वालिया ब्रिटिश-भारतीय सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं. वह अपने सुपरहिट गाने Bom Diggy के लिए जानी जाती हैं, जिसे उन्होंने ज़ैक नाइट के साथ मिलकर गाया था. यह गाना भारत में जबरदस्त हिट हुआ था और बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी इसे शामिल किया गया था. उनकी भारतीय जड़ों और संगीत करियर की वजह से वह भारत और यूके, दोनों जगहों पर अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं.
चर्चा में हार्दिक पंड्या की निजी ज़िंदगी
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या इन दिनों अपने क्रिकेट से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह अपनी पत्नी नताशा स्टांकोविच से अलग हो चुके हैं. दोनों का एक बेटा, अगस्त्य भी है. हालांकि, हार्दिक ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी कथित गर्लफ्रेंड जस्मिन वालिया के साथ जुड़ी खबरें लगातार वायरल हो रही हैं. फिलहाल, हार्दिक और जस्मिन ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन फैंस को उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों में कई संकेत नजर आ रहे हैं. क्या यह अफवाह मात्र है या वाकई कुछ खास चल रहा है? इसका जवाब तो वक्त ही देगा!