Happy Birthday Mayank Agarwal: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आज 16 फरवरी 2025 को 34 साल के हो गए. इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान को उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं हैं. अग्रवाल ने भारत के लिए टेस्ट करियर में कुल 21 मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 5 वनडे में 86 रन बनाए हैं. नीचे आप पोस्ट देख सकतें हैं.
34 साल के हुए मयंक अग्रवाल, BCCI ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
Here’s wishing Mayank Agarwal a very Happy Birthday 🎂👏#TeamIndia | @mayankcricket pic.twitter.com/gxbqqxXMYa
— BCCI (@BCCI) February 16, 2025
happy-birthday-mayank-agarwal-mayank-agarwal-turns-34-bcci-wishes-star-indian-batsman-a-happy-birthday