
Shreyas Iyer(Credit:X/@IPL)
Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Scorecard: गुजरात टाइटंस(GT) बनाम पंजाब किंग्स(PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 5वां मुकाबला अहमदाबाद(Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर की धमाकेदार 97 रन की पारी और शशांक सिंह के तेजतर्रार 44 रन की बदौलत पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रियंश आर्य (47 रन, 23 गेंद) और प्रभसिमरन सिंह (5 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, प्रभसिमरन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 97 रन (5 चौके, 9 छक्के) की तूफानी पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (44 रन, 16 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने ताबड़तोड़ रन बनाकर पंजाब को 243 के स्कोर तक पहुंचाया.
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के लिए यह दिन मुश्किल भरा रहा. मोहम्मद सिराज (4 ओवर, 54 रन), राशिद खान (4 ओवर, 48 रन) और प्रसिध कृष्णा (3 ओवर, 41 रन) काफी महंगे साबित हुए. हालांकि, साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके और पंजाब के मध्यक्रम को झकझोरा. गुजरात टाइटंस के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होगा. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी लाइनअप में शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो इस लक्ष्य को हासिल करने का दम रखते हैं.