
बांग्लादेश महिला बनाम आयरलैंड महिला (Photo Credits: Twitter)
Bangladesh Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team 7th ODI 2025 Toss Update And Live Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का सातवां मैच आज बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नीचे आप दोनों टीमों की प्लेइंग 11 हैं.
बांग्लादेश: इश्मा तंजीम, फरगना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, जन्नतुल फर्दस, मारुफा अख्तर
आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेट कीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लीह पॉल, कोल्टर रीली, अरलीन केली, एवा कैनिंग, जेन मैगुइरे, कारा मरे