बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के लिए यह गर्व का क्षण है। यहां के वाणिज्य विभाग में पदस्थ डिप्टी सीटीआई टी. एस. प्रकाश राव ने आगरा में आयोजित ऑल इंडिया इंटीनेशन सीनियर पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 किलोग्राम कैटेगरी में पावर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर रेलवे और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 4 से 6 मई 2025 तक आगरा के रेलवे कम्यूनिटी हॉल में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे देश से रेलवे खिलाड़ियों ने भाग लिया। टी. एस. प्रकाश राव ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
प्रकाश राव इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश और भारतीय रेलवे की ओर से भाग लेकर अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बिलासपुर मंडल में खुशी का माहौल है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने प्रकाश राव को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर मंडल हमेशा से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देता रहा है, और यही कारण है कि मंडल के खिलाड़ी देश और रेलवे के स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।